शीश कोई है भूतिया कहानी
Hello friends aap sabhi logo ka mere ish blog me swagat hai yah ek hindi blog hai jisme aapko hindi me story, hindi articles, or anya jankari post ki jati hai
aaj hum ish post me batane wale hai शीश कोई है भूतिया कहानी ke bare me
एक बार की बात है एक जंगल में एक छोटा सा गांव हुआ करता था उस गांव में बहुत ही कम लोग रहा करते थे और सभी लोग हंसी खुशी के साथ रहते थे
उस गांव में राम नाम का एक लड़का रहता था वह अपने दोस्तों के साथ बहुत दूर-दूर तक खेलने जाता था
और वहां बहुत निडर था एक बार की बात है जब गांव में एक महिला ने काला जादू करके उस गांव के बच्चों को बलि दे रही थी
जिससे वहां और बहुत ज्यादा शक्तिशाली हो सके और वहां एक खतरनाक चुड़ैल बन सके धीरे-धीरे गांव वालों को शक होने लगा कि हमारे गांव से बहुत सारे बच्चे गायब हो रहे हैं
लेकिन किसी को भी यह पता नहीं था कि आखिरकार बच्चे जा कहां रहे हैं और वह चुड़ैल बच्चों को लालच देकर अपने साथ जंगल की ओर ले जाया करती थी और वहां जाकर उन सभी लोगों को बंदी बनाकर रखती थी
लेकिन एक दिन की बात है कि एक बच्ची ने उस चुडेल को देख लिया वह गांव वालों को बुलाकर लाई
सभी गांव वाले वहां पर पहुंच गए हैं पर कोई भी उस चुड़ैल का सामना करने से डर रहा था कोई भी चुड़ैल को मार नहीं सकता था क्योंकि उसके पास बहुत शक्ति थी
धीरे-धीरे उस गांव पर चुड़ैल का साया और बढ़ता गया और लोग गांव छोड़कर भागने लगे धीरे-धीरे 1 गांव कब्रिस्तान में बदल गया
सभी लोगों को एक ही उपाय मिला कि हम सभी लोग इस गांव को छोड़कर कहीं और दूसरे गांव चले जाएं और सभी लोगों ने ऐसा ही किया
इसके बाद वह गांव पूरा भूतिया गांव के नाम से प्रसिद्ध हो गया और वहां कोई भी जाने की हिम्मत नहीं कर पाता था
और वह शापित चुड़ैल थी जो बच्चों की बलि देकर और भी बहुत खतरनाक चुड़ैल बन गई थी
धीरे धीरे सारागांव उजड़ गया तब से उस गांव पर कोई आया जाया नहीं करता था लेकिन एक बार की बात है कि कुछ लोगों ने वहां पर पिकनिक जाने का प्लान बना लिया
चार दोस्त मिलकर उस गांव की ओर जाने लगे और पिकनिक के बारे में प्लान करने लगे तभी एक दोस्त बोला कि हम उस गांव में नहीं जाना चाहिए क्योंकि वहां पर एक बहुत खतरनाक
चुड़ैल रहती हैं
लेकिन तीनों दोस्त उसकी बात को मजाक में लेने लगे
अब चारों दोस्त उस गांव में पहुंचे लेकिन सभी जगह कोई दिखाई नहीं दे रहा था सभी तरफ सन्नाटा था
अब चारों दोस्त ने आग जलाई और सोने का इंतजाम किया जैसे ही रात हुई तो अजीब अजीब आवाजें सुनाई देने लगी और पता चला तो उनके पास एक एक बहुत खतरनाक चुड़ैल सामने में आकर खड़ी हो गई
सभी चारों दोस्त उसको देख कर बहुत डर लगे लेकिन चुड़ैल उन चारों दोस्तों को मार दिया तब से वह गांव शीश कोई है नाम से बहुत भूतिया गांव नाम से जाना जाता है
और यह एक सच्ची घटना पर आधारित तरीके से बनाया गया काल्पनिक कहानी तथा अपने आप तैयार किया गया कहानी है यह कहानी बच्चों के लिए है
धन्यवाद आप सभी का यहां तक पढ़ने के लिए
Post a Comment