यातायात नियमों के पालन की आवश्यकता या, सड़क दुर्घटना - जिम्मेदार कौन ?
यातायात के संबंध में हिंदी में निबंध
यातायात नियमों के पालन की आवश्यकता या, सड़क दुर्घटना - जिम्मेदार कौन ?
प्रस्तावना - यद्यपि हमारा देश स्वतंत्रता प्राप्ति के पश्चात प्रायः सभी क्षेत्रों में अनवरत विकास की नई नई ऊंचाइयों को स्पर्श करता हुआ आगे बढ़ रहा है। शिक्षा ,स्वास्थ्य, कृषि, उद्योग, यातायात परिवहन के साधन एवं मार्गों का विकास देश की सुरक्षा एवं सामरिक दृष्टि से विकास, नगरों यहां तक गांव में भी विविध प्रकार से हमारे देश ने उल्लेखनीय प्रगति की है तथापि दिन प्रतिदिन सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि एवं इससे होने वाले जनधन की हानि चिंतनीय है।
हमारे देश में 50% से भी अधिक यातायात एवं परिवहन का भार सड़क मार्गों पर ही निर्भर है देश में सतत बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं से जहां क्षण प्रति क्षण से लोगों को अपने प्राणों से हाथ धोने पड़ते हैं वही हजारों लोग इन सड़क दुर्घटनाओं से घायल होकर जीवन भर के लिए अपाहिज बन जाते हैं सड़क दुर्घटनाओं से प्रभावित को दुख जीवन उनके लिए किसी असहनीय यातना से कम नहीं होता सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली जनधन की हानि, ना केवल व्यक्तिगत अथवा परिवार के लिए, अपितु समाज एवं राष्ट्र के लिए अपूरणीय क्षति के स्वरूप होती है। अतः दिन प्रतिदिन बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं के कारणों को यथाशीघ्र जानना एवं रोकथाम के उपाय सूचना तथा उन उपायों को जल्द से जल्द करना आवश्यक है
Hii
ReplyDeletePost a Comment