एक गांव में बहुत ही खुश मिजाज लोग रहते थे सब मिलकर खेती करते जिनसे उनका गुजारा होता था इस तरह वे खुशी खुशी अपनी जिंदगी गुजार रहे थे एक दिन उनके गांव में एक व्यापारी आता है व्यापारी बोलता है


व्यापारी मैं आपके फसल का सौदा करने आया हूं

गांव का एक आदमी हम सब मिलकर खेती करते हैं अगर आपको सौदा करना है तो पूरे गांव के सामने ही करना होगा वह उसकी की बात मान लेता है

जिसके बाद सभी गांव वाले एक जगह इकट्ठे हो जाते हैं व्यापारी की बात सुनते हैं और सौदा कर लेते हैं सौदा करने के बाद व्यापारी कुछ दिन उसी गांव में रहने लगता है

1 दिन गांव में अचानक एक किसान की मौत हो जाती है जिसकी वजह से सब लोग बहुत परेशान हो जाते हैं अरे कल ही मैंने उसे अपने खेत में काम करते देखा था पता नहीं अचानक से उसे क्या हो गया

किसान के मौत के कुछ दिनों बाद अजीब से चीज होना शुरू हो जाते हैं कभी किसी के खेत रातो रात जलकर खराब हो जाते हैं 1 दिन गांव में

खेलते बच्चों ने देखा एक जानवर अचानक से गायब हो जाता है जिसकी वजह से गांव वाले परेशान हो जाते हैं दिन-ब-दिन पता नहीं गांव में क्या होता जा रहा है

हम इधर और दिन नहीं रहेंगे मुझे तो लगता है इस गांव में भूत यह सब कर रहे हैं हमें जल्द ही गांव खाली करना होगा और यहां से चले जाना चाहिए सब लोग गांव खाली करके दूसरे गांव चले जाते हैं जिसके बाद लोग उस गांव में जाने से डरते हैं वह गांव भूतिया गांव के नाम से मशहूर हो जाता है










कुछ वक्त के बाद दो दोस्त कर कालू और सामू सफर से थके जगह ढूंढते हुए भूतिया गांव में पहुंच जाते हैं अरे लगता है इस गांव में कोई नहीं रहता मुझे यह गांव भूतिया गांव लगता है तुम क्या कहते हो

जो भी हो आज की रात गुजारने के लिए इसी गांव में रहना पड़ेगा क्योंकि इसके अलावा हमारे पास कोई रास्ता नहीं है इसके बाद वे एक घर के बाहर रखी हुई चारपाई पर बैठते हैं इसके बाद उन्हें कुछ डरावनी आवाज आना शुरू हो जाती है

यह किस चीज की आवाज ए आ रही है डरो मत क्या पता कोई जानवर हो दोनों इधर-उधर देखने लगते हैं तब उन्हें एक डरावनी आवाज सुनाई देती है वह दोनों बहुत डर जाते हैं वह गांव से बाहर भागने लगते है

तभी उनकी नजर एक आदमी पर पड़ती है जो घोड़े पर बैठकर गांव के अंदर आ रहा होता है यह आदमी इस डरावनी गांव में क्या कर रहा है लगता है कुछ गड़बड़ है हमें चल कर देखना चाहिए फिर वह दोनों उसका पीछा करते हुए हीरे की एक खान तक पहुंच जाते हैं



वहां भी बच्चों से खुदाई करवा रहे होते हैं खुदाई से निकले हीरो को घोड़े में लात कर गांव के बाहर ले जा रहे होते हैं अरे यहां तो हीरो की स्मगलिंग हो रही है जल्द ही इन्हें पकड़ना होगा


हम अकेले इनको नहीं पकड़ सकते हैं ऐसा करते हैं पास वाले गांव से मदद लेकर आते हैं फिर दोनों दोस्त गांव से बाहर भागने लगते हैं गांव के बाहर उन्हें वही घोड़े पर बैठा आदमी दिखाई देता है वह आदमी जैसे ही उन पर हमला करने की कोशिश करता है वे दोनों से पकड़ लेते हैं और



उसका हाथ पाव बांधकर एक घर में बंद कर देते हैं तभी वह उसका घोड़ा लेकर दूसरे गांव जाती है कामू जल्दी चलो हमें दूसरे गांव से जल्द से जल्द मदद लेकर फिर यही आना है कुछ देर बाद वह दूसरे गांव पहुंच जाते हैं और लोगों को वहां की सारी सच्चाई बताते हैं जिसके बाद वह लोग पुलिस को साथ लेकर भूतिया गांव में पहुंच जाते हैं और सब को पकड़ लेते हैं


अरे तुम तो वही व्यापारी होना जो कुछ वक्त पहले हमारे गांव में सौदा करने आए थे तो तुमने यह सब क्यों किया


व्यापारी जब मुझे पता चला कि तुम लोगों के गांव में हीरे की खान है जिसके बारे में किसी को नहीं पता तो मुझे लालच आ गया फिर मैं नकली व्यापारी बनकर आ गया मैंने उस खान पर अपना कब्जा कर लिया


1 दिन तुम्हारे गांव की किसान ने मुझे देख लिया इसलिए मुझे मारना पड़ा आराम से काम करने के लिए मैंने ही उस गांव को भूतिया गांव बना दिया व्यापारी की बात सुनकर लोगों को बहुत गुस्सा आया फिर पुलिस ने व्यापारी को अपने साथ ले गया


फिर सभी लोग अपने गांव वापस आ जाते हैं और खुशी से वहां रहने लगते हैं















इस कहानी से हमें यह शिक्षा मिलती है कि हमें सुनी सुनाई बातों पर विश्वास नहीं करना चाहिए अगर गांव वाले इस बात पर विश्वास ना करके उसका हल ढूंढा होता तो उन्हें अपने घर द्वार नहीं छोड़ना पड़ता उम्मीद करते हैं आपको यह कहानी अच्छी लगी होगी
















धन्यवाद






Post a Comment

Previous Post Next Post