••••सिर्फ 300 रुपए लेकर 15 साल की उम्र में छोड़ा था घर, आज हैं करोड़ों की मालकिन•••• महिलाए अगर कुछ कर गुजरने का ठान ले, तो वो अपने कदम को पीछे की तरफ नहीं खींचती, अपनी मेहनत के दम पर सफलता हासिल कर ही लेती हैं। ऐसी ही एक शख्सियत हैं मुंबई की चीनू काला, जिन्होंने अपनी काबिलियत और मेहनत के दम पर 300 रुपए से तय किया करोड़ों तक का सफर। महज 15 साल की उम्र में चीनू कला ने पारिवारिक तनाव की वजह से अपने घर को छोड़ दिया था,जिसके बाद वो मुंबई की सड़क पर आ गई थी। उस वक्त उनके पास रहने के लिए कोई ठिकाना भी नहीं था और जब उन्होंने अपने घर को छोड़ा तब उनके पास केवल 300 रुपए थे। कैसे भी करके उन्हें एक रहने का ठिकाना मिला जहां हर रात गद्दे का 20 रुपये किराया लगता था। इसके बाद चीनू जॉब ढूढ़ने के लिए निकल पड़ी, काफी तकलीफों के बाद कैसे भी करके एक नौकरी उनके हाथ लगी, जो डोर-टू-डोर सेल्सगर्ल की नौकरी थी। उन्होंने घर-घर जाकर चाकू के सेट आदि सामान बेचना शुरू कर दिया, ताकि वो अपने रहने और खाने का जुगाड़ कर सके। चीनू कला के लिए उस वक्त सेल्सगर्ल की नौकरी करना आसान नहीं था,क्योंकि कुछ लोग दरवाजे की घंटी बजाते ही उनके मुंह पर गेट मार देते थे। लेकिन तब भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और वह पहले से और भी ज्यादा मजबूत होती चली गईं। उनके हुनर को देखते हुए लगभग 1 साल बाद चीनू को प्रमोशन मिल गया,16 साल की उम्र में वह सुपरवाइजर बनकर लड़कियों को ट्रेनिंग देने लगी थी। चीनू ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि वह हमेशा से एक बिज़नेस पर्सन बनना चाहती थीं। सेल्सगर्ल के बाद उन्होंने एक रेस्टोरेंट में बतौर वेट्रेस भी काम करना शुरू कर दिया था, ताकि वो ज्यादा से ज्यादा पैसा कमा सके। महज़ 15 साल की उम्र में घर छोड़ने की वजह से वो अपनी पढ़ाई भी पूरी न कर सकी थी। साल 2004 में उन्होंने अमित कला से शादी की, जिन्होंने अपनी पत्नी का हर मोड़ पर साथ दिया। शादी के बाद चीनू बेंगलुरु शिफ्ट हो गईं थी। चीनू कला ने लगभग 2 साल बाद मिसेज इंडिया पेजेंट में हिस्सा लिया और वो मिसेज इंडिया के आखिरी राउंड तक पहुंचीं। चीनू ने मॉडल के रुप में काम करने के दौरान देखा की फैशन ज्वेलरी की डिमांड बहुत अधिक है और वो इस फील्ड में बहुत कुछ कर सकती है। चीनू कला ने जितना पैसा नौकरी करके बचाया था उन्होंने Rubans – fashion accessories बिज़नेस को शुरू करने में लगा। इस बिज़नेस को सफल बनाने में उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ी थी, लेकिन आखिरकार कुछ समय बाद उनकी मेहनत रंग लाई और अब उनकी कंपनी करोड़ों में कमाई कर रही हैं। चीनू कला को जहां नौकरी के लिए इधर - उधर भटकना पड़ा था, वहीं आज दूसरों को नौकरी दे रही हैं।
पढ़ने के लिए धन्यवाद !
चित्र स्रोत :-गूगल
Post a Comment