प्रति,

स्वास्थ्य मंत्री

छत्तीसगढ़ शासन

रायपुर (छत्तीसगढ़)

विषय -कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप से अवगत कराने बाबत। 

महोदय,

मैं आपका ध्यान छत्तीसगढ़ में बढ़ रहे कोविड-19 के प्रकोप की ओर आकर्षित कराना चाहता हूं इस तथ्य से पूर्ण रूप से अवगत है कि लगभग 5 माह पूर्व से राज्य इस भयानक महामारी से जूझ रहा है अब तक हजारों लोगों की मौतें हो चुकी है। चारों तरफ इससे लोग भयभीत हैं ।रायपुर शहर में तो अब लगभग प्रत्येक 10 व्यक्ति में एक संक्रमित निकल रहा है। लोगों की लापरवाही और अज्ञानता इस बीमारी को खुला निमंत्रण दे रही है। अभी भी इतनी  सख्ती बाद भी लोग बिना मास्क के घूमते हुए दिखाई देते हैं। प्राइवेट अस्पतालों में मनमाना धन लूटा जा रहा है।

महोदय जी से मेरा विनम्र प्रार्थना है कि गली मोहल्ले को सैनिटाइज करने की उचित व्यवस्था की जाए बिना मास्क के कोई भी आवश्यक वस्तुएं भी लोगों को ना दी जाए। हर दुकान, पेट्रोल पंप, मेडिकल, सब्जी बाजार इत्यादि में मास्क की अनिवार्यता के साथ जागरूकता हेतु जी कदम उठाया जाए। आशा है आप समुचित कार्रवाई हेतु विभागों को आदेश जारी करेंगे।

धन्यवाद

भवदीय

क ,ख, ग

Post a Comment

Previous Post Next Post